देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए जनमानस की भावनाओं को देखते हुए जनपद पिथौरागढ़ की तहसील पिथौरागढ़ में स्थित ग्राम खूनी का नाम बदलकर देवीग्राम कर दिया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य सरकार के अनुसार, ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लंबे समय से यह मांग थी कि गांव का नाम “खूनी” अशुभ और नकारात्मक ध्वनि वाला है, जिसे बदलकर सकारात्मक अर्थ वाला नाम दिया जाए। इस पर विचार करते हुए राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश सामान्य खंड अधिनियम, 1904 की धारा 21 के तहत नाम परिवर्तन को मंजूरी दी।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने भी इस नाम परिवर्तन प्रस्ताव पर सहमति दी थी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने पत्र दिनांक 3 जून 2025 तथा गृह मंत्रालय ने 5 जून 2025 को ग्राम खूनी का नाम बदलकर “देवीग्राम” किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी।
अब आधिकारिक तौर पर ‘देवीग्राम’
जारी अधिसूचना के अनुसार अब सभी राजपत्र, सरकारी अभिलेख, नक्शे और दस्तावेजों में ग्राम “खूनी” का नाम बदलकर “देवीग्राम” किया जाएगा।

More Stories
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से हैलो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम. सामुदायिक रेडियो मोबाइल एप का किया लोकार्पण
उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति मुर्मु ने किया सम्मानित