- फिर से कदम बढ़ाने की निसान की कहानी: निसान की रीवाइटलाइज्ड प्रोडक्ट स्ट्रेटजी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है ग्रेवाइट, आगामी मॉडल्स की नई पाइपलाइन का हिस्सा है यह 7-सीटर बी-एमपीवी
- भारतीय परिवारों के लिए खास डिजाइन: 1.4 अरब भारतीयों से प्रेरित विविधतापूर्ण 7-सीटर बी-एमपीवी को भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है
- वैश्विक पहचान: निसान के सिग्नेचर सी-शेप्ड फ्रंट फेशिया ग्रिल के साथ इसकी रोड प्रजेंस खास बनती है और ब्रांड की झलक दिखती है
- निसान मोटर इंडिया के नए अध्याय की शुरुआत: 2026 की शुरुआत में ग्रांड डेब्यू के लिए तैयार ऑल न्यू ग्रेवाइट को चेन्नई स्थित रेनॉ के प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया जाएगा
- नेटवर्क विस्तार: टियर 1 व टियर 2 शहरों में निसान डीलर नेटवर्क का हो रहा विस्तार।
देहरादून: निसान की नई गेम चेंजिंग 7-सीटर बी-एमपीवी का नाम ग्रेवाइट होगा और इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत के लिए ब्रांड की रीफ्रेश्ड एवं स्ट्रेटजिक लाइन-अप के तहत लॉन्च किया गया यह पहला मॉडल होगा।
आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए खास तौर पर तैयार ग्रेवाइट से शानदार विविधता एवं मॉड्यूलैरिटी मिलेगी, वैल्यू चाहने वाले परिवारों के लिए सहूलियत को नई परिभाषा मिलेगी, साथ ही निसान के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार को गति मिलेगी।
निसान मोटर इंडिया की महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट ऑफेंसिव के तहत दूसरे मॉडल के रूप में जुलाई, 2024 में ग्रेवाइट की घोषणा की गई थी। यह कंपनी के विकास की गति को दिखाने वाला मॉडल है। कंपनी के प्रोडक्ट रोडमैप में 2026 की शुरुआत में ग्रेवाइट की लॉन्चिंग, 2026 के मध्य में टेक्टॉन और 2027 की शुरुआत में 7-सीटर सी-एसयूवी की लॉन्चिंग शामिल है। इससे भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी ऑफरिंग को विविध, मजबूत और रीवाइटलाइज करने की निसान की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।
एक नाम जिससे दिखती है निसान की महत्वाकांक्षा
‘ग्रेवाइट’ नाम ‘ग्रेविटी’ (गुरुत्वाकर्षण) शब्द से प्रेरित है, जो संतुलन, स्थायित्व और शक्तिशाली आकर्षण का प्रतीक है। यह ऐसे व्हीकल्स डिजाइन करने के निसान के विजन को दर्शाता है, जो परिवारों को आराम, विविधता और सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करें। 1.4 अरब भारतीयों और देश की आधारशिला बनी 19,000 भाषाओं एवं रीति-रिवाजों से प्रेरित ग्रेवाइट महत्वाकांक्षी एवं बहुमुखी भारतीयों का सच्चा साथी बनकर सामने आएगा।
इंटीरियर: मॉड्यूलैरिटी एवं कम्फर्ट का खास मेल
केबिन में शानदार खुलेपन और खास क्लास-लीडिंग स्टोरेज इनोवेशन के साथ ग्रेवाइट परिवारों के सफर को खास बनाएगी। इसके हर पहलू को खास तौर पर विविधता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें पैसेंजर एवं कार्गो की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से एडाप्ट करने वाली अल्ट्रा मॉड्यूलर सीटिंग है। इससे स्मार्ट तरीके से स्पेस यूटिलाइजेशन होता है, जो रोजाना के सफर के साथ-साथ फैमिली रोड ट्रिप के लिए भी सुगम है।
2026 की शुरुआत में ग्रांड डेब्यू के लिए तैयार ऑल न्यू ग्रेवाइट को चेन्नई स्थित प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इससे विशेषरूप से भारतीय ग्राहकों की बदलती मांग के हिसाब से व्हीकल्स डिलीवर करने की निसान मोटर इंडिया की प्रतिबद्धता दिखती है। निसान की नई लाइन अप में दूसरे महत्वपूर्ण मॉडल के रूप में ग्रेवाइट भारत में ब्रांड के नए प्रोडक्ट्स की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
डिजाइन एवं प्रेरणा
निसान की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज के अनुरूप ऑल न्यू ग्रेवाइट भी अपनी बोल्ड एवं अलग पहचान के साथ जगह बनाएगी। इसका सिग्नेचर सी-शेप्ड फ्रंट ग्रिल निसान के डीएनए का डिफाइनिंग एलिमेंट है। इससे इसकी रोड प्रजेंस बोल्ड होती है और इसकी खास पहचान भी दिखती है। ग्रेवाइट का स्लीक हॉरिजॉन्टल प्रपोर्शन और कॉन्फिडेंट, मस्कुलर स्टांस मिलकर इसे व्यावहारिक एवं रोजाना के इस्तेमाल के साथ-साथ मॉडर्न एलिगेंस भी देते हैं।
ग्रेवाइट अपने सेगमेंट में इकलौता मॉडल है, जिसमें यूनीक रियर डोर बैजिंग के साथ हुड ब्रांडिंग दी हुई है। यह एक बोल्ड डिजाइन चॉइस है, जो इसकी खास पहचान को और खास बना देता है। इसके रियर फेशिया से निसान की सिग्नेचर सी-शेप्ड इंटरलॉक थीम दिखती है, जिससे रोड पर इस एमपीवी की प्रजेंस सबकी निगाहें रोक देगी।
निसान एएमआईईओ (अफ्रीका, मिडल ईस्ट, भारत, यूरोप एवं ओसियानिया) की चेयरपर्सन मैसिमिलियानो मेसिना ने कहा, ‘एएमआईईओ की परफॉर्मेंस में भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और निसान मोटर इंडिया हमारी रणनीति में अहम भूमिका निभा रही है। वित्त वर्ष 25 में हमने अपने बिजनेस ऑपरेशंस को मजबूत किया, पोर्टफोलियो को विस्तार दिया और 2024 प्रोडक्ट ऑफेंसिव के तहत किया गया हर वादा पूरा किया। ग्लोबल इनसाइट्स और भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप आगामी प्रोडक्ट लाइन अप से इस डायनमिक मार्केट को लेकर हमारी प्रतिबद्धता की झलक दिखती है। भारत में, भारत के लिए और कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए विकसित नए मॉडल्स के साथ भारत निसान अलायंस के विकास का प्रमुख वाहक और स्ट्रेटजिक हब बना हुआ है। ग्रेवाइट की पेशकश हमारी रफ्तार को दिखाती है और आगे के सफर में हमारे भरोसे को मजबूती देने वाली है।’
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘ऑल न्यू ग्रेवाइट बदलते भारतीय बाजार पर निसान मोटर इंडिया के नए सिरे से फोकस करने का सबूत है। यह मॉडल देश के ताने-बाने में गहराई से जुड़ा हुआ है और इसे हमारे ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के लिए एकदम सही साथी बनने के लिए डिजाइन किया गया है। हमारे नए प्रोडक्ट लाइन-अप में दूसरे मॉडल के तौर पर ग्रेवाइट बदलाव के हमारे सफर में अहम कदम है और भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों के मुताबिक व्हीकल्स देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।’
इस ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए निसान देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है, ताकि पूरे देश में ज्यादा पहुंच और ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिल सके।
इसी राह पर आगे बढ़ते हुए निसान मैग्नाइट कंपनी के सबसे सफल ‘मेड इन इंडिया’ मॉडल्स में से एक के तौर पर दुनिया भर में अपनी पहचान मजबूत कर रही है। अब दक्षिण एशिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 65 बाजारों में निर्यात की जाने वाली मैग्नाइट की जबर्दस्त स्वीकार्यता निसान के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग एवं एक्सपोर्ट हब के रूप में भारत की अहम भूमिका को दिखाती है।
भारत में अपने फ्यूचर-रेडी प्रोडक्ट रोडमैप को और मजबूत करते हुए निसान ने अक्टूबर, 2025 में अपनी आगामी प्रीमियम एसयूवी टेक्टॉन की झलक दिखाई थी। अपने शानदार डिजाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ टेक्टॉन ने ब्रांड के विकास के अगले चरण के लिए माहौल बनाया था और नए ग्रेवाइट की पेशकश के साथ इसे नई ऊंचाई मिली है। यह भारतीय बाजार के लिए कंपनी की तरफ से एक मजबूत और मल्टी-सेगमेंट पहल का संकेत है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश, राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा कर कहा – समय से तय करें पूरा लक्ष्य
सांसद डॉ. नरेश बंसल ने उत्तराखंड में “बहु-अंग प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा विभाग” की स्थापना का गंभीर विषय सदन में उठाया
धामी सरकार की सख्ती, क्रिसमस–नववर्ष पर होटल-रेस्टोरेंट और मिठाई प्रतिष्ठानों पर विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान, जन स्वास्थ्य सर्वोपरि, खाद्य सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क : डॉ. आर. राजेश कुमार