देहरादून। उत्तराखण्ड में मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुईं राधा रतूड़ी को अब मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दे दी गई है। इसके साथ ही राधा रतूड़ी उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त बन चुकी हैं। मुख्य सचिव के पद से 31 मार्च को सेवानिवृत होने वालीं राधा रतूड़ी को अब सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। राधा रतूड़ी 1992 बैच की आईएएस अफसर रही हैं और उत्तराखंड में उन्होंने विभिन्न जिम्मेदारियां को निभाया है। खास बात यह है कि राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव भी रही हैं और उन्हें 6-6 महीने के दो सेवा विस्तार भी इस पद पर मिले थे। हाल ही में 31 मार्च को सेवानिवृत होने के बाद उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त पद की जिम्मेदारी मिलने के प्रयास लगाए जा रहे थे। इन कयासों को सच साबित करते हुए उत्तराखण्ड शासन ने उनके मुख्य सूचना आयुक्त पद को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
More Stories
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, “उद्योग 5.0 युग में एआई स्थिरता और नवाचार” का आई.एम.एस यूनिसन विश्वविद्यालय में समापन
08 अप्रैल से शुरू होगी हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग, IRCTC ने जारी किया पोर्टल
आई.एम.एस यूनिसन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू