December 20, 2025

Crime Off News

News Portal

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यावरण को बचाने की मुह‍िम के जर‍िए बच्‍चों और युवाओं को जोड़ने की तैयारी में

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार पर्यावरण को बचाने की मुह‍िम के जर‍िए बच्‍चों और युवाओं को जोड़ने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार ने आगामी वर्षा काल में आयोजित होने वाले 35 करोड़ पौधारोपण अभियान में बच्चों व युवाओं को जोड़ने की अनूठी पहल की है।

सरकार बाल वन व युवा वन के जरिए बच्चों व युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी। प्रत्येक जिले के बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में बाल वन व उच्च एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में युवा वन स्थापित किए जाएंगे। इनमें फलदार, छायादार व शोभाकार पौधे बच्चों व युवाओं से लगवाए जाएंगे।

35 करोड़ पौधारोपण अभियान में 14 करोड़ पौधे वन विभाग लगाएगा, जबकि 21 करोड़ पौधे अन्य 25 सरकारी विभाग मिलकर लगाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग को 2.80 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इतना ही लक्ष्य माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी दिया गया है।

प्राविधिक शिक्षा विभाग को 5.60 लाख व उच्च शिक्षा को 21 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। इसी लक्ष्य के तहत सरकार युवाओं व बच्चों को अभियान से जोड़ने जा रही है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की दिलचस्पी पौधारोपण में बढ़ाने के लिए बाल वन स्थापित किए जाएं।

युवाओं के लिए युवा वन बनाए जाएं। उन्होंने इस संबंद्ध में आगे की रणनीति तय करने के लिए बेसिक, माध्यमिक, उच्च्च व प्राविधिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिवों की बैठक 28 जून को बुलाई है। वहीं, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ईवा शर्मा ने सभी कमिश्नर, डीएम, सीडीओ व डीएफओ को अपने-अपने यहां इन वनों की स्थापना के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

news

You may have missed