December 20, 2025

Crime Off News

News Portal

योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आइपीएस अफसरों का किया तबादला, कई जिलों के डीआईजी और एसपी बदले गए

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ बेहद सख्‍त हैं। इसी के चलते बड़े फेरबदल करते हुए शन‍िवार सुबह 15 आईपीएस अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया गया। ज‍िसमें डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अध‍िकारी शाम‍िल हैं। व‍िप‍िन कुमार म‍िश्रा वर्तमान में सुलतानपुर में तैनात हैं। उनकी नवीन तैनाती च‍ित्रकूट धाम पर‍िक्षेत्र बांदा में डीआईजी के रूप में हुई है।

आईपीएस एसके भगत च‍ित्रकूट धाम पर‍िक्षेत्र बांदा में तैनात थे। उन्‍हें पुल‍िस महान‍िरीक्षक भवन एवं कल्‍याण मुख्‍यालय लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस राकेश प्रकाश‍ स‍िंंह को सीतापुर से मीरजापुर पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बनाकर भेजा गया है।

आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान पुलिस अधीक्षक मऊ से पुलिस अधीक्षक सीतापुर बनाकर भेजा गया है। आईपीएस अविनाश पांडे को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक मऊ के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। आईपीएस आरके भरद्वाज वर्तमान में मिर्जापुर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर तैनात है। उन्हें बस्ती पर‍िक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाकर भेजा गया है।

आईपीएस मोदक राजेश डी राव वर्तमान में बस्ती क्षेत्र के पुलिस महान‍िरीक्षक पद पर तैनात हैं। उन्हें लखनऊ सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। अमरेंद्र प्रसाद सिंह वर्तमान में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र में तैनात है। उन्हें अयोध्या परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक नयिुक्‍त क‍िया गया है आईपीएस कवीन्‍द्र प्रताप सिंह वर्तमान में अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात है उन्हें पीएसी मुख्यालय लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।

आईपीएस यशवीर सिंह वर्तमान में सिद्धार्थ नगर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात है। उन्हें पुलिस अधीक्षक सोनभद्र न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। आईपीएस अमित कुमार आनंद वर्तमान में लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात है। उन्हें सोनभद्र जिले का कप्तान बना कर भेजा गया है। आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी की वर्तमान तैनाती मेरठ में सेनानायक 44 वीं वाहिनी पीएसी में है। उन्हें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी बनाकर भेजा गया है।

आईपीएस अमित वर्मा वर्तमान में वाराणसी में पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में नवीन तैनाती दी गई है। आईपीएस सोमेन वर्मा वर्तमान में लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे उन्हें सुल्तानपुर का पुलिस अधीक्षक (कप्‍तान) न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। आईपीएस सुभाष चंद्र दुबे वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात निदेशक निदेशालय लखनऊ में नवीन तैनाती दी गई है

news

You may have missed