December 18, 2025

Crime Off News

News Portal

उत्‍तराखंड में मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए बादल, बारिश के आसार

उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज से कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है। ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। हालांकि, रविवार से कहीं-कहीं बादल मंडरा रहे हैं। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मंगलवार को दिनभर पर्वतीय क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख मिचौनी चलती रही। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में भी आंशिक बादलों के बीच मध्यम हवा का दौर रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार से तीन दिन बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। देहरादून और टिहरी में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इस दौरान तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा हो सकता है।

news

You may have missed