-देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अलावा राज्य के अन्य सभी जनपदों में गराज के साथ तेज बौछारें पड़ेंगी। साथ ही कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
देहरादून। भारी गर्मी व उमस के बाद एक बार फिर राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है। मानसून फिर सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश की संभावना जताई है।
राजधानी देहरादून के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी में अगले 24 घंटे में अत्यंत भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के अन्य सभी जनपदों में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कल रविवार रात आठ बजे अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने से मौसम खुशगवार हो गया था। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटों में राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है।
More Stories
सेतु आयोग द्वारा राज्य की गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए – मुख्यमंत्री
देहरादून में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरु, प्रधानमंत्री की नीतियों से तीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश- जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वन अग्नि नियंत्रण पर दिया जाए विशेष जोर