April 21, 2025

Crime Off News

News Portal

राजधानी देहरादून में खुशगवार रहेगा मौसम, चार जनपदों में रेड अलर्ट

-देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अलावा राज्य के अन्य सभी जनपदों में गराज के साथ तेज बौछारें पड़ेंगी। साथ ही कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

देहरादून। भारी गर्मी व उमस के बाद एक बार फिर राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है। मानसून फिर सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश की संभावना जताई है।

राजधानी देहरादून के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी में अगले 24 घंटे में अत्यंत भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के अन्य सभी जनपदों में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कल रविवार रात आठ बजे अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने से मौसम खुशगवार हो गया था। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटों में राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है।

news