देहरादून। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए 15 जुलाई को होने वाली शिक्षक चयन परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया व प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को ज्ञापन प्रेषित किया है।
उन्होंने परिषदीय परीक्षा के मूल्यांकन का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का मूल्यांकन का काम जारी है। वहीं, 15 जुलाई को चयन परीक्षा होनी है। परीक्षा में प्रदेश के लगभग चार हजार शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। मूल्यांकन कार्य के चलते शिक्षक व्यस्त हैं और यह उनका पहला दायित्व व कर्तव्य है कि समय से परीक्षा फल घोषित करने में देरी न हो, इसके लिए भी प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक चयन परीक्षा में सभी प्रतिभागी शिक्षक शामिल हो सके, इसके लिए परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाना आवश्यक है। साथ ही परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए जाने चाहिए।

More Stories
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से हैलो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम. सामुदायिक रेडियो मोबाइल एप का किया लोकार्पण
उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति मुर्मु ने किया सम्मानित