April 3, 2025

Crime Off News

News Portal

अधिवक्ताओं को मिले 305 नए चेंबर्स, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन

उत्तराखंड मीमांसा न्यूज। देहरादून कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के 305 नए चेंबर्स का उद्घाटन आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के किया। इन चेंबर्स में 610 अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था है।

जोशी ने कहा कि नए चेंबर्स बन जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नए चेंबर्स बनने से  अधिवक्ताओं को सहूलियत होगी। 610 लोगों को चेंबर्स मिलने पर उन्हें काम करने में सुविधा होगी।

नए चेंबर्स के शुभारंभ पर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, सचिव अनिल कुमार शर्मा, बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य राकेश गुप्ता, सौरभ दुसेजा, मनीषा दुसेजा सहित बार एसोसियेशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।

news