देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी और संवेदनशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने केंद्र सरकार से बेटी अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच की संस्तुति की है,मैंने कुछ दिन पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है।
डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बेटी अंकिता के माता-पिता से बात करके एवं जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जो सीबीआई जांच की संस्तुति की है, मैं सीबीआई जांच का स्वागत करता हूं और पहले दिन से सरकार की मंशा किसी को बचाने की नहीं है, पहले से सरकार तीन प्रमुख अपराधियों को जेल भेज चुकी है।
डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि वैसे तो सरकार की जांच को माननीय न्यायालय ने सरकार की जांच को सही माना है परंतु जनभावनाओ के अनुरूप अब सीबीआई जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा, कोई भी अपराधी होगा बचेगा नहीं।

More Stories
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर करारा प्रहार, रानीपोखरी-थानों में बड़ी कार्रवाई, 22-27 बीघा में फैली अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
यूसीसी का एक साल: ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान हुआ विवाह पंजीकरण, पहले सब रजिस्ट्रार ऑफिस में उपस्थित होने की थी मजबूरी
सीएम धामी के आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड विज़न को ऊर्जा दे रहा पिटकुल; महिला सशक्तीकरण से लेकर ऊर्जा अवसंरचना तक, कुमाऊं दौरे में पिटकुल की बहुआयामी पहल