- गढ़वाल कप योगा चैंपियनशिप 2025 : साधना, अनुशासन और आत्मविश्वास का उत्सव
ऋषिकेश। टिहरी गढ़वाल योग संगठन के जनरल सेक्रेटरी अनुज गौड की पहल पर आयोजित गढ़वाल कप योगा चैंपियनशिप 2025 ने योग, अनुशासन और आत्मविश्वास का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। 14 दिसंबर को परमार्थ विद्या मंदिर, चंद्रेश्वर नगर में आयोजित इस भव्य योग प्रतियोगिता में क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी योग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में मदर मेरिकल स्कूल, निर्मल ज्ञानदान अकादमी, मां आनंदमई स्कूल रायवाला, पारिजात स्कूल, स्वामी दयानंद कैरियर पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को गौरवपूर्ण बनाया। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने कठिन योगासनों को सहजता और संतुलन के साथ प्रस्तुत कर दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मिस ऋषिकेश कुमारी मुस्कान शर्मा, राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर पांडे, परमार्थ विद्या मंदिर की प्रबंधक श्रीमती उपासना पात्रा एवं इंचार्ज श्रीमती राजबाला नौटियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालयों बल्कि अपने माता-पिता और गुरुजनों का भी नाम रोशन किया। निर्णायक मंडल में रविकांत, महेश नौटियाल, शशि राणा, ललिता पवार, अपर्णा, कुमारी स्वामी गौतम, अनिल गोसाई सहित अन्य अनुभवी निर्णायक उपस्थित रहे, जिन्होंने निष्पक्ष और प्रेरणादायक मूल्यांकन किया।
सम्मान समारोह में मिस ऋषिकेश मुस्कान शर्मा एवं दयाशंकर पांडे द्वारा विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुस्कान शर्मा ने बच्चों को प्रेरणादायक संबोधन देते हुए कहा कि योग केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच का मार्ग है।
वहीं दयाशंकर पांडे ने बच्चों के अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन के अंत में गढ़वाल कप योगा चैंपियनशिप के आयोजक अनुज गौड ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, विद्यालयों, छात्र-छात्राओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को योग से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और व्यापक स्तर पर करने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में मोहन सिंह नेगी, कुमारी ज्योति पवार, मुस्कान कौशिक, शिवानी काला, शिवम डंगवाल, कुसुम बिजलवान, राकेश पवार, अजय सिंह वर्मा, कल्पना, राकेश, दीपक बिजवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित रहे। गढ़वाल कप योगा चैंपियनशिप 2025 निस्संदेह योग के माध्यम से नई पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुई।

More Stories
देहरादून मे सासंद खेल महोत्सव का समापन, सीएम धामी व सांसद नरेश बंसल ने विजेता टीमों को किए पुरस्कार वितरित
उत्तराखण्ड कैबिनेट बैठक में 11 महत्वपूर्ण फैसले, जानिए सभी विस्तार से..
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त