December 15, 2025

Crime Off News

News Portal

ऋषिकेश की बेटियों ने चमकाया नाम, अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग में शानदार प्रदर्शन; कोच अनुज गौड़ के मार्गदर्शन में छात्राओं ने हासिल किए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

  • ऋषिकेश की बेटियों ने चमकाया नाम, अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग में शानदार प्रदर्शन
  • किक बॉक्सिंग कोच अनुज गौड़ के मार्गदर्शन में छात्राओं ने हासिल किए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

देहरादून। देहरादून में 7 दिसंबर को खेलो इंडिया द्वारा 113वीं अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन माउंट लिटर जी स्कूल में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ऋषिकेश के किक बॉक्सिंग कोच अनुज गौड़ के मार्गदर्शन में परमार्थ विद्या मंदिर विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।

विद्यालय की इन छात्राओं ने विभिन्न भार वर्गों में दमदार मुकाबला करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए। स्वर्ण पदक विजेता रहीं। शिवानी काला, मुस्कान कौशिक, दानिया सलमानी, अक्षिता और शिवांगी, जिन्होंने बेहतरीन तकनीक और आत्मविश्वास का परिचय दिया। रजत पदक आशी, राधिका और सिद्धि रावत को मिला, जिन्होंने कड़े मुकाबलों में मजबूती से अपनी जगह बनाई। वहीं कांस्य पदक मनीषा, नित्या गुप्ता और तपस्या ने अपने नाम किया।

इन सभी बालिकाओं ने न केवल ऋषिकेश का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया, बल्कि अपने माता-पिता, विद्यालय और गुरुजनों का भी सम्मान बढ़ाया।

कोच अनुज गौड़ ने कहा कि इन छात्राओं में अनुशासन, मेहनत और जज़्बा काबिले-तारीफ़ है। यह परिणाम उनकी सतत लगन और खेल के प्रति समर्पण का फल है। उन्होंने बताया कि अस्मिता लीग का उद्देश्य बेटियों को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है, और ऋषिकेश की इन बेटियों ने साबित कर दिया कि अवसर मिले तो प्रतिभा हर मंच पर चमकती है।

news