December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

मुख्यमंत्री धामी ने चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, प्रभावितों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

  • मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।

चमोली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कुंतारी लगा फाली और कुंतारी लगा सरपाणी का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसबारा और मोखमल्ला गांवों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों में कोई कमी न रहे। जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए विद्युत, पेयजल और सड़क संपर्क बहाली के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। अब तक 12 घायल व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर से उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है, जिनमें एक को एम्स ऋषिकेश और 11 को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया। आपदा में कुंतारी लगा फाली, सरपाणी, धुर्मा, सेरा और मोख में करीब 45 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, 15 गौशालाएं नष्ट हुईं, 8 पशु मृत और 40 पशु लापता हैं। प्रभावितों को खाद्य सामग्री, आश्रय और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का विस्तृत सर्वेक्षण करने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के साथ हर कदम पर खड़ी है और उनकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

news

You may have missed