December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

मुख्यमंत्री धामी ने 100 करोड़ की इन योजनाओं को दी मंजूरी..

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं में सड़क चौड़ीकरण, आंतरिक मार्गों का सुदृढ़ीकरण, कारागारों में नई बैरकों का निर्माण, आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के भवन निर्माण और पेयजल कार्यक्रम शामिल हैं। यह कदम राज्य के बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

प्रमुख बिंदु

  • सहसपुर में सड़क चौड़ीकरण: मिट्ठीबेरी से परवल और विज्ञान धाम झाजरा तक मार्ग चौड़ीकरण के लिए 12.3 करोड़ रुपये स्वीकृत।
  • कैन्ट क्षेत्र में सड़क सुधार: वसंत विहार सोसाइटी और अन्य आंतरिक क्षतिग्रस्त मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए 3.52 करोड़ रुपये की मंजूरी।
  • हरिद्वार जिला कारागार: बैरक नंबर 01, 02, और 06 के प्रथम तल पर नई बैरकों के लिए 4.91 करोड़ रुपये स्वीकृत।
  • महिला बैरक निर्माण: हरिद्वार कारागार में महिला बैरक के प्रथम तल पर नई बैरक के लिए 1 करोड़ रुपये की मंजूरी।
  • आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन: टिहरी गढ़वाल के मोल्यासेरा में आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन के लिए 2.89 करोड़ रुपये स्वीकृत।
  • बंगियाल चिकित्सालय भवन: टिहरी गढ़वाल में बंगियाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये की मंजूरी।
  • पेयजल कार्यक्रम: विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के लिए 2025-26 में 7 करोड़ रुपये राजस्व मद और 67 करोड़ रुपये पूंजीगत मद में स्वीकृत।
  • बुनियादी ढांचे पर जोर: सड़कों, कारागारों और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से जनसुविधाओं में सुधार।
  • स्थानीय विकास को बढ़ावा: देहरादून, हरिद्वार और टिहरी में विभिन्न परियोजनाओं से क्षेत्रीय विकास को गति।
  • विश्व बैंक सहायता: पेयजल कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक के सहयोग से अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुदृढ़ होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा। यह कदम उत्तराखंड को विकास के पथ पर और तेजी से आगे ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

news

You may have missed