December 20, 2025

Crime Off News

News Portal

भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, सभी तैयारियां पूरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने पुष्टि की कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मानसून सत्र गैरसैंण की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाएगा, और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। अब तक 32 विधायकों की ओर से कुल 547 प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हो चुके हैं। सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए गए। विधानसभा परिसर में प्रवेश को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। यह सत्र नेवा (नेशनल इलेक्ट्रोल वेब एप्लीकेशन) प्रणाली के अंतर्गत संचालित किया जाएगा, जिसके लिए आईटीडीए को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

सत्र के दौरान नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए संचार कंपनियों की मदद से हाई स्पीड नेटवर्क और वाई-फाई सुविधा पूरे परिसर में उपलब्ध कराई जाएगी। विधानसभा परिसर में केवल उन वाहनों को प्रवेश मिलेगा, जिन्हें पहले से अनुमति प्राप्त होगी। मंत्रियों और विधायकों की सिफारिश पर अधिकतम दो-दो आगंतुकों को ही प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा सत्र के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली और पानी की आपूर्ति को भी बिना किसी बाधा के बनाए रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं, ताकि सत्र का संचालन निर्बाध रूप से हो सके।

news

You may have missed