December 20, 2025

Crime Off News

News Portal

BKTC अध्यक्ष ने की चारधाम यात्रियों से मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा करने की अपील

देहरादून : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उत्तराखंड आने वाले चारधाम तीर्थयात्रियों से मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार और समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

द्विवेदी ने बताया कि हाल ही में गंगोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित धराली, उत्तरकाशी में अतिवृष्टि के कारण आपदा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। उन्होंने आशा जताई कि धराली क्षेत्र में जल्द ही जनजीवन सामान्य हो जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से चारधाम यात्रा मार्ग प्रभावित हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के लिए 14 अगस्त तक यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी है।

 


news

You may have missed