December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

नुसरत भरुचा की आगामी फिल्म ‘छोरी 2’ का टीजर हुआ रिलीज, 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी फिल्म 

साल 2021 में फिल्म ‘छोरी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इसमें एक सामाजिक कुरीति को भूतों की कहानी के साथ जोड़कर दिखाया गया था। अब इस फिल्म का अगला पार्ट यानी ‘छोरी 2’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाला है। इस फिल्म के हालिया रिलीज टीजर में अभिनेत्री नुसरत भरुचा नजर आ रही हैं। वह पहली फिल्म का भी हिस्सा थीं। ‘छोरी 2’ के टीजर में भी पिछली फिल्म की तरह की हॉरर, ड्रामा नजर आ रहा है।

फिर से खौफ से भरी कहानी
फिल्म ‘छोरी 2’ के टीजर को प्राइमवीडियोइन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी साझा किया है। इसके साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, ‘एक बार फिर, वो खेत, वो खतरा और वो खौफ’। टीजर में भी यही सब बातें नजर आती हैं। नुसरत भरुचा का किरदार अपने आपको एक खेत में खौफनाक परिस्थितियों में घिरा हुआ पाता है। टीजर में छोटी-छोटी लड़कियां भी नजर आती हैं, साथ ही भूत भी नजर आते हैं। डरावना म्यूजिक टीजर में कहानी को और प्रभावित बना रहा है।

फिल्म में ये कलाकार भी नजर आएंगे
फिल्म ‘छोरी 2’ में नुसरत भरुचा के अलावा सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म को विशाल फुरिया और अजीत जगतप ने लिखा है। निर्देशन की जिम्मेदारी विशाल फुरिया निभा रहे हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो इंडिया पर होगा।

‘छोरी 2’ बनाने का मकसद
फिल्म ‘छोरी 2’ के प्रोडक्शन से एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट भी जुड़ा है। इस प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विक्रम मल्होत्रा ने फिल्म ‘छोरी 2’ बनाने का मकसद साझा किया है। वह कहते हैं, ‘पहली फिल्म ‘छोरी’ को जो प्यार दर्शकों ने दिया, उसे देखते हुए ‘छोरी 2’ बनाने का फैसला लिया गया है। इस बार फिल्म में हॉरर की डोज को बढ़ा दिया गया है। नुसरत, इस बार भी साक्षी के किरदार में दिखाई देंगी। सोहा अली खान अलग तरह के किरदार में दिखेंगी। उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।’

(साभार)

news

You may have missed