December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

जन सेवा थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा करें तैयार: डीएम

22 से 25 मार्च तक प्रत्येक ब्लॉकों में आयोजित होंगे कार्यक्रम, लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित

पौड़ी। मार्च को प्रदेश सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 से 25 मार्च तक जनसेवा थीम पर जनपद के समस्त विधानसभाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद मुख्यालय के अलावा प्रत्येक ब्लॉकों में स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनसेवा थीम पर होने वाले कार्यक्रमों में आम जनमानस को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। इसके अलावा उन्होंने परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग को भी कैंप लगाकर लोगों के लाइसेंस व स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों व उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लॉक व विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों के स्थल का चयन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त नगर क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान, दुग्ध, सेवायोजन, समाज कल्याण व अन्य विभागों को कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने युवा कल्याण, पर्यटन व खेल विभाग को खेल गतिविधियां कराने के निर्देश दिये हैं।

23 मार्च को प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से अधिक से अधिक से लाभान्वित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, एलडीएम प्रताप सिंह राणा, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, डीएसटीओ राम सलोने, समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

news

You may have missed