December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

गुनगुनी धूप के साथ पर्यटन स्थलों से हिमालय का दीदार कर रहे पर्यटक

पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना 

देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं, जबकि इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 मार्च तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम साफ होने से मसूरी, बुरांशखंडा के विभिन्न पर्यटन स्थलों से पर्यटक हिमालय का दीदार कर रहे हैं। साथ ही गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं। मसूरी की कैमल बैक रोड, गनहिल सहित कई स्थानों से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां साफ दिखाई दे रही हैं। बुरांशखंडा से तो हिमालय ऐसा दिख रहा है मानो पास में ही हो।

news

You may have missed