December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, छात्रों को अब धामी सरकार पुस्तक के साथ देगी निःशुल्क नोटबुक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्ताव आए।

कृषि विभाग के द्वारा कीवी नीति को मिली मंजूरी

कीवी के उत्पादन और उत्पादन क्षेत्रफल को बढाये जाने का भी लक्ष्य

मुख्यमंत्री सूक्षम खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के मिलेगी सब्सिडी

राज्य में सेब तुड़ाई प्रबन्ध योजना को मंजूरी

सेब की अलग – अलग ग्रेडिंग के तहत तुड़ाई को मंजूरी

कृषि विभाग के तहत ड्रैगन फूड की खेती को मंजूरी

उत्तराखंड स्टेट मिलेट्स पॉलिसी 2026 को भी मिली मंजरी

संस्कृत शिक्षा विभाग के तहत प्रत्येक जनपद में एक संस्कृत ग्राम घोषित किए जाने को मंजूरी

वित्त विभाग के तहत लेखा संवर्ग के अलग – अलग विभाग के कर्मचारी लेखा विभाग के अंतर्गत ही आएंगे

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत युसर और यूकैस्ट का एकीकरण को मंजूरी

आवास विकास परिषद में 19 पदों स्वीकृत थे जिन्हें बढ़ाकर 30 पद किए जाने को मंजूरी

शिखर फॉल से लेकर मोथरवाला तक रिस्पना नदी के जोन जो बढा वाले इलाके है उन्हें किया जाएगा चिन्हित

समान नागरिक संहिता के अंतर्गत अब सब रजिस्टार विवाह एवं तलाक भी कर सकेंगे

कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को मिलेगी अब नोटबुक

पुस्तक देने के साथ ही अब नोटबुक भी देगी धामी सरकार

औद्योगिक विभाग के तहत निवेश नीति को जून तक बढ़ाया गया

आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त की वित्तीय पावर को बढ़ाया गया

20 लाख से 1 करोड़ की वित्तीय पावर अब जिलाधिकारी के हाथ में होगी तो वही मंडल आयुक्त की वित्तीय पावर एक करोड़ से 5 करोड़ की गई

news

You may have missed