देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आगाज मंगलवार, 18 फरवरी से हो गया है, राज्य विधानसभा में बजट सत्र 20 फरवरी तक चलेगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण से हुई। 19 फरवरी को अध्यादेशों पर पटल पर रखा जायेगा। 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे।
अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने सत्र अवधि बढ़ाने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए। इस बीच राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा और मध्याह्न तीन बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन किया। इसी के साथ सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
More Stories
आई.एम.एस यूनिसन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने लिया फैसला, चार आईएएस अधिकारियों को चार धामों की जिम्मेदारी
उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट का सीएम धामी ने किया उद्घाटन, खेल गतिविधियों के लिए पांच लाख की घोषणा की