April 5, 2025

Crime Off News

News Portal

38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के तहत जिला स्तरीय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार: 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं राष्ट्रीय खेल सचिवालय, उत्तराखंड और जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा जिला स्तरीय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता तीन भार वर्गों में आयोजित की गई, 50-60 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक पवन ने, रजत पदक नीरज ने और कांस्य पदक रॉकी ने जीता। 60-70 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण मोहित, रजत रवित और कांस्य अनस ने जीता। वहीं 70-80 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण सुशांत, रजत राहुल और कांस्य कार्तिक ने जीता।

उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक चलेंगे। हरिद्वार में हॉकी, कुश्ती और कबड्डी के मैच रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, ऋषिकेश और अन्य शहरों में भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।


news