December 23, 2025

Crime Off News

News Portal

26 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे

देहरादून: पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आवश्यक निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में कोतवाली डालनवाला में सनफिक्स एग्रो इण्डिया कम्पनी खोलकर लोगों से लाखों रूपये की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-46/1998, धारा-420/406 में अभियुक्त किशोर कुमार जैन पुत्र प्रीतम प्रसाद निवासी- 72 राजपुर रोड, देहरादून मूल निवासी- विदुर कुरी रोड बुखारा, बिजनौर, उ0प्र0 जो वर्ष 1998 से लगातार फरार चल रहा था के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी कर जानकारियाँ एकत्रित करते हुये अभियुक्त को बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

नाम नाम व पता अभियुक्तः-
किशोर कुमार जैन पुत्र प्रीतम प्रसाद निवासी- 72 राजपुर रोड, देहरादून मूल निवासी- विदुर कुरी रोड बुखारा, बिजनौर, उ0प्र0 उम्र 56 वर्ष

पुलिस टीम-
(1) प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल
(2) व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी
(3) उ0नि0 रजनीश कुमार
(4) का0 चैन सिंह भण्डारी
(5) का0 सत्यम कुमार
(6) का0 किरन एसओजी

news

You may have missed