December 24, 2025

Crime Off News

News Portal

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र, की ये महत्वपूर्ण मांग..

देहरादून: प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखंड को आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर नई मतदाता सूची जारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पत्र के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत नगर निगम द्वारा जारी मतदाता सूची में कई क्षेत्रों के अत्यधिक संख्या में मतदाताओं के नाम छूटे हैं, जिससे आगामी नगर निकाय चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंगे।

मंत्री गणेश जोशी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर नई मतदाता सूची जारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। जिससे सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित हो और समस्त जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

news