December 24, 2025

Crime Off News

News Portal

दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे जेपी नड्डा, तीन जगह करेंगे जनसभा

देहरादून। पीएम मोदी के चुनावी शंखनाथ के  बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनावी प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे है। हालांकि उनके कार्यक्रम में कुछ परिर्वतन किया गया है। पहले जहां जेपी नड्डा तीन और चार अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे थे, तो वहीं अब जेपी नड्डा चार और पांच अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे।

बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा अब पहले चार अप्रैल को पिथौरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद उसी दिन देहरादून जिले के विकासनगर में भी रोड शो करेंगे। चार अप्रैल शाम को ही जेपी नड्डा देहरादून में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होगे, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि जेपी नड्डा चार अप्रैल को उत्तराखंड में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद पांच अप्रैल को हरिद्वार में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा जेपी नड्डा अलग-अलग स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे।

news

You may have missed