December 23, 2025

Crime Off News

News Portal

डीएम अनुराधा पाल ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बागेश्वर: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नामित सभी नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करने और आर्दश आचार संहित का पूर्णतः परिपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भलीभांति अध्ययन कर लें। लोकसभा चुनाव के सफल संपादन हेतु शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, सामान का रेट चार्ट, टेंट, बेरिकेटिंग, जलपान, भोजन आदि व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया समय से सुनिश्चित की जाए। शेडो एरिया वाले मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जाए। लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, व्यय लेखा एवं निगरानी व व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, , डाक मतपत्र प्रेषण, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट, वोटर स्लिप, वीडियोग्राफी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, जितेंद्र वर्मा, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी सहित निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

news

You may have missed