December 23, 2025

Crime Off News

News Portal

16 फरवरी से शुरू होंगी सरकारी स्कूलों की गृह परीक्षाएं , टाइम टेबल जारी

देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में माध्यमिक कक्षाओं की गृह परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मंजूरी के बाद टाइम टेबल जारी कर दिया गया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि परीक्षाएं 23 फरवरी तक चलेंगी। सुबह की पाली में कक्षा छह, सात और आठवीं की परीक्षाएं होंगी। जबकि दूसरी पाली में नवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा होगी। एससीईआरटी से तैयार परीक्षाओं केसुबह की पाली में कक्षा छह से आठवीं तक की होंगी परीक्षाएं

दूसरी पाली में होंगी नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं, टाइम टेबल जारीप्रश्नपत्रों को सभी सीईओ को मुहैया करा दिया गया है। जिला स्तर पर इन्हें प्रिंट कराया जाएगा। इसके लिए सभी अफसरों को परीक्षाओं को लेकर जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं।

news

You may have missed