December 22, 2025

Crime Off News

News Portal

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का मामला, सीएम धामी ने कह दी बड़ी बात..

देहरादून: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद विजिलेंस ने तत्कालीन दो पीसीएस सहित करीब 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने मुकदमे की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र में शत्रु संपत्ति थी जिसे सरकार में निहित होना था। लेकिन, तत्कालीन कुछ पीसीएस अधिकारियों ने भू-माफिया से उस संपत्ति को सरकार में निहित करने के बाद खुर्द-बुर्द करने के लिए गठजोड़ कर लिया। बताया जा रहा है मामले में फर्जी तरीके से 10 से अधिक रजिस्ट्रियां करवा दी गईं।

इस बात की गुप्त सूचना किसी ने विजिलेंस को दे दी। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने के बाद विजिलेंस के देहरादून सेक्टर ने करीब 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस पूरे मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

news

You may have missed