December 22, 2025

Crime Off News

News Portal

कार्यवाहक डीजीपी के रूप में IPS अभिनव कुमार ने संभाला कार्यभार, IPS अशोक कुमार हुए रिटायर

देहरादून। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी का पदभार संभाल लिया है। उत्तराखंड में पहली बार कार्यवाहक डीजीपी के रूप अभिनव कुमार ने पदभार ग्रहण किया है। आईपीएस अभिनव कुमार के चार्ज संभालते हुए सभी पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे । 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की छवि एक तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर है। मौजूदा डीजीपी अशोक कुमार आज रिटायर हुए हैं।

इससे पहले अभिनव कुमार हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं। कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में भी सेवा दी, जिस समय जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी। वे वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रमुख सचिव भी हैं।

आईपीएस अभिनव कुमार का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। इस पद के लिए सात नामों के पैनल को भेजा गया था, जिसके बाद अभिनव कुमार को धामी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

news

You may have missed