December 22, 2025

Crime Off News

News Portal

DG हेल्थ पहुंची उत्तरकाशी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ एवं जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का किया निरीक्षण

महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड डॉ० विनिता शाह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ एवं जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का भ्रमण कर चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान आई०सी०यू० सेमी क्रिटिकल वार्ड, जनरल वार्ड ऑक्सीजन प्लान्ट पैथालॉजी लैब औषधि भण्डार एवं ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया।

इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट 50 बेड के निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया गया। महानिदेशक द्वारा निदेशक गढ़वाल मण्डल एवं जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि सिलक्यारा में चल रहे टनल रेस्क्यू होने तक जनपद में कार्यरत सभी अधिकारियों / कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गयी है साथ ही अवकाश पर गये अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश भी रद्द कर दिये जाने के आदेश दिये गये है। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू होने के उपरान्त श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया एवं अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया । साथ ही महानिदेशक द्वारा सिलक्यारा टनल हादसे वाले स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निदेशक, गढ़वाल मण्डल डॉ० प्रवीण कुमार, डॉ० टी०के० टम्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रमेश चन्द्र सिंह पंवार एवं सहायक निदेशक डॉ० विमलेश जोशी उपस्थित रहें।

news

You may have missed