देहरादून। राज्य आंदोलनकारियों को 10 फ़ीसदी आरक्षण को लेकर गठित की गई प्रवर समिति के द्वारा अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंप दी गई है,प्रवर समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, समिति के सदस्य भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक विनोद चमोली के द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने पर रिपार्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी गई है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि समिति के सभी सदस्यों का वह आभार व्यक्त करते हैं, साथ ही अब जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाकर आंदोलन कारियों को 10 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने का बिल पास कराया जाएगा। वही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि समिति की रिपोर्ट उन्हें पर लिफाफे में प्राप्त हो चुकी है।
राज्य स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों के लिए अच्छी खबर, प्रवर समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपार्ट

More Stories
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से हैलो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम. सामुदायिक रेडियो मोबाइल एप का किया लोकार्पण
उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति मुर्मु ने किया सम्मानित