December 22, 2025

Crime Off News

News Portal

पत्रकार से अभद्रता करने वाला दरोगा निलंबित, SSP अजय सिंह ने की बड़ी कार्रवाई

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को 03 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

24 अक्टूबर 2023 को परेड ग्राउंड में विजयदशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम ड्यूटी का एक वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हुआ, जिसमें एक उप निरीक्षक द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार ना करना पाया गया। उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंपी है व उक्त उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था, जिसके बाद अब निलंबित कर दिया गया।

news

You may have missed