December 22, 2025

Crime Off News

News Portal

उत्तराखण्ड के अप्रवासियों हेतु “अप्रवासी सेल” गठित करने की घोषणा संबंधी शासनादेश जारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते माह लंदन में की गई थी अप्रवासी सेल संबंधी घोषणा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते माह लंदन में देश से बाहर रह रहे उत्तराखण्ड के अप्रवासियों हेतु “अप्रवासी सेल” गठित करने की घोषणा संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा बीते 25 सितम्बर को लंदन में आयोजित रोड शो से पूर्व अप्रवासी सम्मेलन में यह घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री धामी की प्राथमिकता के अनुरूप एक माह से भी कम समय में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

उत्तराखण्ड में अप्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए विशेष सेल में श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना सदस्य, श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम्, सचिव, नियोजन विभाग, शैलेश बगौली, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समन्वयक, विनय शंकर पाण्डेय, सचिव, औद्योगिक विकास विभाग एवं सुधीर नौटियाल, से.नि. निदेशक, उद्योग को इस अप्रवासी सेल में शामिल किया गया है।

इस सेल का मुख्य उद्देश्य विदेश या राज्य से बाहर निवास कर रहे में रह रहे अप्रवासी उत्तराखंडियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी सहायता करना है। इसके साथ ही प्रदेश के विकास में भी सुझाव एवं सहयोग लिया जायेगा।

news

You may have missed