देहरादून। आज राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह राम सिंह चौहान की अध्यक्षता में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को देहरादून में होने वाली सरकार जागरण रैली हेतु महत्वपूर्ण बैठक गूगल मीट के माध्यम से की गई। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री रमेश पैनुली ने किया। बैठक में समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी,दोनों मंडल तथा समस्त 13 जनपद के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि सभी 95 ब्लॉक के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका इस रैली में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करेंगे। सभी जनपद अपने अपने जनपद के वाद्य यंत्रों के साथ शिक्षकों की जायज़ माँगो को ना मानने वाली सरकार और विभाग को जगाने का प्रयास करेंगे।। प्रांतीय अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक सरकार हमारी माँगे नहीं मानेगी हमारा संघर्ष तय समय के अनुसार जारी रहेगा।
राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में बनी रणनीति, 8 अक्टूबर को सरकार जागरण रैली को लेकर हुई बैठक

More Stories
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से हैलो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम. सामुदायिक रेडियो मोबाइल एप का किया लोकार्पण
उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति मुर्मु ने किया सम्मानित