December 22, 2025

Crime Off News

News Portal

उत्तराखंड के सभी स्कूलों में रविवार को चलेगा स्वच्छता अभियान, शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर आदेश हुए जारी

देहरादून।  महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा एवं परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी के निर्देश पर समग्र शिक्षा के अपर निदेशक डॉक्टर मुकल सती के द्वारा सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि स्वच्छ शहर स्वच्छ गांव बनाने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घण्टे के श्रमदान का आह्वान किया गया है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए उनकी जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक स्वछांजलि होगी। इस स्वच्छता अभियान में प्रदेश के सभी विद्यालयों में दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निम्न कार्यवाही की जाय।

1. सभी विद्यालयों में 01 अक्टूबर 2023 को प्रभात फेरी निकाली जाय, तथा इसके उपरान्त विद्यालयों की साफ सफाई की जाय।

2. विद्यालय परिसर में कूड़ा/प्लास्टिक एकत्रित न हो, तथा प्लास्टिक का उपयोग न करने पर निरन्तर बल दिया जाय।

3. कार्यालयों में प्रातः 10ः00 बजे साफ-सफॉई की जाय।

4. हमारा स्वच्छ विद्यालय हमारा स्वच्छ कार्यालय का प्रचार प्रसार किया जाय।

5. छात्र-छात्राओं को गन्दगी से फैलने वाले रोगों एवं उनसे बचाव की जानकारी दी जाय।

news

You may have missed