December 21, 2025

Crime Off News

News Portal

मॉल की छत पर मिला डेंगू का लारवा, नगर टीम ने काटा चालान, भविष्य के लिए दी चेतावनी

देहरादून। नगर निगम की टीम के द्वारा सेंट्रिनो मॉल के निरीक्षण के दौरान छत पर काफी जल जमाव पाया गया, जिस पर मच्छरों के लारवा भी मिले तथा माल मैनेजर को इस बाबत अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने खेद जताया। मॉल प्रबंधन पर आपदा प्रबंधन का उल्लंघन करने पर तत्काल रुपए 50,000 का चालान किया गया।

इसके उपरांत स्थानीय सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया की उक्त जल में लार्विसाइडल का छिड़काव कर दिया जाए तथा मॉल प्रबंधन को निर्देशित किया की तत्काल जमे हुए जल को निष्कासित करना सुनिश्चित करें तथा यदि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो 5 लाख तक का चालान किया जा सकता है।

news

You may have missed