December 21, 2025

Crime Off News

News Portal

वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हर घंटे में 2 एकड़ वनभूमि की जा रही है अतिक्रमण मुक्त

देहरादून: उत्तराखंड में वनों से अवैध अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में विगत सात दिनों में वेस्टर्न सर्किल , शिवालिक सर्कल, राजाजी पार्क के अंतर्गत 352 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए वन अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालो को जंगल में क़ब्ज़ा करने वालों को वार्निंग दी गई है ।

युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक मॉनिटरिंग कर बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अब तक 2859 एकड़ वन भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त की गई है ।वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि सीएम उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में साक्ष्यों के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है।उन्होंने बताया कि करीब हर घंटे 2 एकड़ जंगल को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि देहरादून वन प्रभाग में 43.75 एकड़, तराई पूर्वी में 37.5 एकड़, तराई पश्चिमी में 6.25 एकड़, तराई केन्द्रीय में 37.5 एकड़ में वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है । इसके अतिरिक्त राजाजी टाइगर रिजर्व से भी 7.3 एकड़ जंगल की जमीन खाली करवाई गई है ।

news

You may have missed