December 21, 2025

Crime Off News

News Portal

बागेश्वर में आचार संहिता लागू, इस दिन होंगे उपचुनाव

बागेश्वर: बागेश्वर विधानसभा सीट पर आगामी 5 सितंबर को उप – चुनाव होने हैं, जिले में 118225 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। इनमें 60,045 पुरुष और 58,180 महिला मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं की संख्या 2207 है। जिनमें 57 महिला मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र में 172 मतदान केंद्र, 188 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त को निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। 10 से 17 अगस्त तक नामांकन होंगे। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 अगस्त नाम वापसी की तिथि होगी। 5 सितंबर को मतदान होगा। 8 सितंबर को मतगणना की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन, 28 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों में पानी, बिजली की व्यवस्था कर ली गई है। मतदान केंद्र वाले क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए पहले ही बजट आवंटन कर दिया गया है। जल्द मरम्मत करा ली जाएगी। अगले सप्ताह सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों का निरीक्षण करेंगे, जो भी कमियां होंगी, उन्हें दूर कराएंगे।

10 अगस्त से 17 अगस्त के बीच उम्म्मीद्वारों का नामांकन होना है। ऐसे में अभी तक भाजपा और कांग्रेस ने बागेश्वर विधानसभा सीट से अपने उमीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि चंदन राम दास का इसी साल लम्बी बीमारी के कारण 26 अप्रैल को इलाज के दौरान निधन हो गया। तब से यह सीट खाली पड़ी है।

news

You may have missed