December 21, 2025

Crime Off News

News Portal

चम्पावत में नदी से एक अज्ञात शव बरामद, शिनाख्त की कार्यवाही जुटी पुलिस

चम्पावत: टनकपुर में नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, थाना टनकपुर से SDRF टीम को सूचना मिली कि ठुलीगाड़ के पास काली नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट टनकपुर से HC प्रवेश नगरकोटी के हमराह SDRF टीम तत्काल मोके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए नदी किनारे पत्थरों में फंसे अज्ञात पुरुष के शव को निकाल लिया गया तत्पश्चात बॉडी बैग व स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। सिविल पुलिस द्वारा उक्त शव के शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

news

You may have missed