मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में आज वह सब कुछ है जो एक बेहतर शहर में होना चाहिए। गोरखपुर शहर को राज्य स्मार्ट सिटी में शामिल किया है। इसमें शामिल होने के बाद शहर में तेजी हो रहे बदलाव, विकास को भी सभी लोग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की सार्थकता तभी होगी जब हम भी स्वच्छता बढ़ाकर, विकास कार्यों को संजोए रखकर स्मार्ट बनें।
वह मंगलवार को नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के 215.97 करोड़ और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के 62.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। सभी लोगों के लिए दीपावली की मंगलकामना करते हुए कहा कि नए परिसीमन से महानगर में 80 वार्ड बनेंगे और आज के लोकार्पण व शिलान्यास वाली परियोजनाओं से हर वार्ड को कुछ न कुछ विकास की सौगात मिलेगी।
जलनिकासी पर मिली शाबाशी
मुख्यमंत्री ने नगर निगम, जीडीए व जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन तीनों के द्वारा मिलकर बनाई गई व्यवस्था से अत्यधिक बारिश होने के बावजूद महानगर क्षेत्र में बहुत दिक्कत नहीं आई। लगातार 12 घंटे बारिश होने के बाद भी जल निकासी की व्यवस्था अच्छी रही। अब जिन परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है, वे आने वाले दिनों में जल निकासी के लिए और महत्वपूर्ण साबित होने जा रही हैं।

More Stories
बीजेपी सांसद संघमित्रा ने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य का किया समर्थन, BJP ने दी चेतावनी
सीएम योगी ने त्रिपुरा से दिया राहुल गांधी को जवाब, बोले- कांग्रेस ने देश को ठगने का काम किया
अब राजधानी लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुरी करने की उठी मांग, भाजपा सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र