जम्मू, जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर गत सोमवार को पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मां वैष्णो के दरबार में हाजरी देकर जम्मू-कश्मीर के बेहतर हालात के लिए प्रार्थना की। विशेष आरती में शामिल होकर गृहमंत्री ने जम्मू व कश्मीर में आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे, शांति बहाली के लिए प्रार्थना की। मां भगवती का आशीर्वाद लेने के बाद गृहमंत्री श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रद्धालुओं से भी मिले।
गृहमंत्री ने इस दौरान बोर्ड सदस्यों के साथ चाय नश्ता भी किया। सीइओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने गृहमंत्री को भवन के आसपास चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। कुछ ही देर में गृहमंत्री हेलीकाप्टर पर बैठ हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह राजौरी के लिए रवाना हो जाएंगे। राजौरी में जहां गृहमंत्री की जनसभा का आयोजन किया गया है, वहां अभी से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है।
More Stories
बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तरह स्कूलों को बंद करने का किया ऐलान
सुप्रीम कोर्ट ने लाल किला हमले के दोषी आतंकवादी मोहम्मद आरिफ की मौत की सजा बरकरार रखी
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देने आया हूं जिन्होंने समाज, देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी