अयोध्या, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में राम कथा पार्क स्थित हेलीपैड पर सीएम याेगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतरा है। बताया जा रहा है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
फिल्हाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू अतिथि गृह में दीपोत्सव के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बता दें 28 सितंबर को लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लता चौक का उद्घाटन भी सीएम योगी ही करेंगे।
लता मंगेशकर चौक के निर्माण की प्रगति पर मंथन किया जा रहा हैं। लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री अयोध्या में मौजूद रहेंगे। वर्चुअल तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन समारोह से जुड़ेंगे।
More Stories
बीजेपी सांसद संघमित्रा ने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य का किया समर्थन, BJP ने दी चेतावनी
सीएम योगी ने त्रिपुरा से दिया राहुल गांधी को जवाब, बोले- कांग्रेस ने देश को ठगने का काम किया
अब राजधानी लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुरी करने की उठी मांग, भाजपा सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र