April 4, 2025

Crime Off News

News Portal

जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला मामले में जांच एजेंसी सीबीआई ने कार्रवाई की

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। भर्ती घोटाले के सिलसिले में अलग-अलग राज्यों में 33 जगहों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर एसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के परिसर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर एसएसबी के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।

इन जगहों पर मारा छापा

समाचार एजेंसी के मुताबिक, जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी के अलावा गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, यूपी और दिल्ली समेत 33 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया है।

news