December 18, 2025

Crime Off News

News Portal

‘यूपी + बिहार, गई मोदी सरकार’, सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

लखनऊ,बिहार में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल , कांग्रेस तथा अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी बड़े कद में स्वीकार कर लिया है। जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार को समाजवादी पार्टी देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकल्प के रूप में भी देखने लगी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी भेंट की थी। उसी दिन के बाद से समाजवादी पार्टी ने उनका कद काफी ऊंचा कर दिया है।

बड़ी संख्या में पोस्टर लगवाए

उत्तर प्रदेश में राजनाथ सिंह की सरकार के कार्यकाल में दर्जा मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के नेता आइपी सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पोस्टर लगवाए हैं। इनमें नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की फोटो लगी है। आजमगढ़ निवासी समाजवादी पार्टी के नेता आइपी सिंह के इन पोस्टर्स में बिहार और उत्तर प्रदेश को देश का भाग्य विधाता दर्शाया गया है। इसमें लिखा गया है कि यूपी+बिहार+ गयी मोदी सरकार।

समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर्स को देखने के लिए काफी लोग एकत्र भी हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता तो इन पोस्टर्स को 2024 के लिए बड़ी अंगड़ाई भी बता रहे हैं।

news

You may have missed