December 18, 2025

Crime Off News

News Portal

कोविड वैक्सीनेशन टीम द्वारा दूरस्थ क्षेत्र ओशला गंगाड़ के सभी पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु प्रस्थान किया गया

कोविड 19 वैक्सीनेशन की महत्व के दृष्टिगत दिनांक 14.08.2022 को प्रा स्वा केंद्र मोरी की कोविड वैक्सीनेशन टीम द्वारा दूरस्थ क्षेत्र ओशला गंगाड़ के सभी पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु प्रस्थान किया गया, जिसमे ANM श्वेता राणा , CHO अखिलेश भट्ट, व फार्मासिस्ट वासुदेव राणा थे। भूस्खलन के कारण सडक क्षतिग्रस्त थी जिस कारण टीम को सांकरी से 25 किलोमीटर पैदल ओसला जाना पड़ा। रास्ते में भारी बारिश के कारण पेड़ भी टूटकर सड़क पर आ गये। सभी बाधाए आने के बावजूद भी टीम के द्वारा गांव में जाकर 85 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। दिनांक 17.08.2022 को टीम ओशला से सांकरी तक 25 किलोमीटर पैदल वापस आयी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (यमुना वैली) द्वारा वैक्सीनेशन टीम में शामिल सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

news

You may have missed