December 16, 2025

Crime Off News

News Portal

उद्धव गुट ने शिंदे फडणवीस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- सरकार अवैध है विधायकों की अयोग्‍यता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी

मुंबई, महाराष्‍ट्र में मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर सियासी हमलों का दौर चल रहा है। शिवसेना ने सोमवार को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर करारा हमला बोला। शिवसेना ने कहा कि मौजूदा सरकार बिना कैबिनेट के मनमाने फैसले ले रही है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े का कहना है कि शिंदे-फडणवीस सरकार अवैध है क्योंकि बागी विधायकों की अयोग्यता पर अभी फैसला नहीं आया है और याचिका सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है।

मालूम हो कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। तब से कोई कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है। नई सरकार ने आरे में मेट्रो रेल कारशेड, औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने जैसे फैसले भी लिए हैं। शिवसेना ने इस महीने की शुरुआत में राज्यपाल से किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाने को कहा था क्योंकि विधायकों की अयोग्यता को लेकर याचिका पर शीर्ष अदालत का फैसला अभी नहीं आया है।

news

You may have missed