December 16, 2025

Crime Off News

News Portal

डीएम अभिषेक रुहेला ने रुद्राक्ष और बांज की पौध रोपित कर हरेला पर्व का किया शुभारंभ

जिले में हरेला पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। सभी विकास खंडों, तहसील स्तर एवं विद्यालयों के साथ ही वन,कृषि,उद्यान विभाग सहित स्वंय सेवी संस्थाओं,अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग के तत्वावधान में धनपुर गांव के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएम अभिषेक रुहेला ने रुद्राक्ष और बांज की पौध रोपित कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया। इस दौरान गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,डीएफओ पुनीत तोमर,सीडीओ गौरव कुमार,ग्राम प्रधान धनपुर राममूर्ति गुसाईं,प्रधान मानपुर सहित ग्रामीणों द्वारा भी पौध रोपित की।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्षाकाल में करीब 1 लाख से अधिक पौध रोपित की जाएगी। जिसकी आज से शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए जिले में जिन ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्य हो रहा है,उसकी अपनी देख-रेख में निगरानी रखी जाए। ताकि आने वाले समय में ग्रामीण उसका लाभ ले सकें।
डीएम ने कहा कि हरेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा है। हर नागरिक को पर्यावरण के संवर्धन औऱ संरक्षण का प्रयास करना चाहिए। वृक्षारोपण करने के साथ उनकी रक्षा करना भी हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही ऐसी गतिविधियां जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है उन पर नियंत्रण रखना भी आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने मानपुर गांव में बीज बम अभियान की भी शुरुआत की। तथा ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्या भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी यथा समय निराकरण करने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने कहा गांव में आजीविका को बढ़ावा देने हेतु भरसक प्रयास किया जाएगा। पारम्परिक खेती के इतर नकदी फसलों एवं दुग्ध उत्पादन,मौन पालन के कार्यों को व्यापक स्तर पर किया जाय। मौन पालन एवं दुग्ध उत्पादन की बढ़ती हुए संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शहद और दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों की आजीविका को मजबूत करने हेतु प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए गए। उधर धनपुर में नमामि गंगे योजना के अंर्तगत बृहद वृक्षारोपण एवं कीर्ति इंटर कालेज में गोष्टी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंर्तगत निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ केकेपंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,जिला युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,पर्यावरण प्रेमी प्रताप मटूड़ा,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, गोपाल राणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

news

You may have missed