December 18, 2025

Crime Off News

News Portal

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को दून में जुटे छह राज्यों के पुलिस अधिकारी

देहरादून: आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग की पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समन्वय बैठक पुलिस मुख्यालय में शुरू हो गई है। बैठक में दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।

कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बेहतर बनाए जाने को लेकर राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों के साथ यह बैठक सुरक्षा संबंधी है। कांवड़ यात्रा को लेकर हर साल पड़ोसी राज्यों से सहयोग लिया जाता रहा है। बैठक में कई राज्यों के अधिकारी आनलाइन भी जुड़ेंगे।

एक जुलाई को निकलेगी 25वीं जगन्नाथ रथ यात्रा

श्री गुंडिचा आयोजन समिति, श्रीराम मंदिर समिति और ओडिया समाज की ओर से एक जुलाई को शहर में भव्य 25वीं श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

रविवार को दीपलोक कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा के आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसमें श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल, श्री राम मंदिर समिति, श्री शनि सेना, महाकाल के दीवाने, श्री श्याम प्रेमी गणित आगरा, श्री शाकंभरी सेवा समिति, अग्रवाल समाज, देव ब्राह्मण समिति, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर समिति, श्याम सुंदर मंदिर, भवन कालिका मंदिर आदि समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए।

पंडित सुभाष चंद्र शतपति और आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा श्रीराम मंदिर से शुरू होगी। किशन नगर चौक स्थित राधे कृष्ण मंदिर, जो भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर भी कहा जाता है में रथयात्रा विश्राम लेगी। यहां से घंटाघर होते हुए यात्रा वापस श्रीराम मंदिर दीप लोक कालोनी में विश्राम लेगी।

इस दौरान जगह-जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जोगा। जिस पवित्र एवं दिव्य रथ में भगवान जगन्नाथ अपने परिवार के साथ विराजमान होते हैं, उसे नंदी घोष रथ कहते हैं। इस मौके पर अनिल बांगा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना, जेएस चुग, डा. कृष्ण अवतार, डा. सीमा अवतार, सुनील कुमार अग्रवाल, बालेश कुमार गुप्ता, संजय गर्ग आदि मौजदू रहे।

news

You may have missed