December 17, 2025

Crime Off News

News Portal

चेन्नई के हास्पिटल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकलकर्मी मौजूद

तमिलनाडु में बुधवार सुबह से ही दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। पहले तंजावुर में निकाली जा रही रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और अब राजधानी चेन्नई स्थित राजीव गांधी गवर्नमेंट हास्पिटल में आग लग गई| हालांकि इस घटना में जान माल की हानि नहीं हुई।  जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर अनेकों दमकलकर्मी पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। अस्पताल की ओर से बताया गया कि प्रभावित वार्डों से मरीजों को निकालकर सुरक्षित वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया।

तमिलनाडु सरकार के मुख्य स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया, ‘सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुराने बिल्डिंग में से एक में आग लगी थी, तीन नए ब्लाक सुरक्षित हैं। अब तक इस दुर्घना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।’

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित वार्डों से 33 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रह्मण्यम अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया, ‘मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग लगने की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। यह आगे इलक्ट्रिसिटी लीकेज की वजह से हो सकती है।’ राज्य स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृणन ने बताया कि हालात पर काबू के लिए दमकलकर्मियों को भेज दिया गया। साथ ही अस्पताल में मौजूद आक्सीजन सिलेंडरों को हटा दिया गया ताकि आग अधिक न फैले।

news

You may have missed