April 22, 2025

Crime Off News

News Portal

सीएम योगी ने महापौर की ली चुटकी, बोले- सीताराम जी आप तो दान कर सकते हैं’

गोरखपुर में अध‍िकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मेयर सीताराम जायसवाल पर चुटकी ली। बैठक में महापौर सीताराम जायसवाल ने नगर निगम के नए सदन भवन में बिजली कनेक्शन न होने का मामला उठाया। महापौर ने कहा कि बिजली निगम ने 17 लाख रुपये का एस्टीमेट बना दिया है। नगर निगम के पास इतने रुपये नहीं हैं। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराए। उन्होंने कहा कि, ‘सीताराम जी आप तो दान कर सकते हैं।’

‘महराज जी आप आदेश करें’

महापौर ने कहा कि, ‘महराज जी आप आदेश करें।’ मुख्यमंत्री ने डीएम से कनेक्शन की कार्रवाई पूरा कराने को कहा। महापौर ने सहजनवां के सुथनी में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का कार्य सुस्त गति से चलने का मुद्दा उठाया। कहा कि अब तक बाउंड्री वाल नहीं बन सकी है। मुख्यमंत्री ने काम जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।

तेजी से पूरा कराएं विकास कार्य, जलभराव न हो

मुख्यमंत्री ने वाराणसी राजमार्ग की प्रगति की स्थिति जानी। उन्होंने जल्द से जल्द बचे हुए कार्य को पूरा करने को कहा। नौसढ़ से पैडलेगंज सिक्सलेन और मेडिकल कालेज रोड को जल्द पूरा करने के कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में जलभराव नहीं होना चाहिए। जलनिकासी की कार्ययोजना बनाकर अफसर इसके तत्काल निस्तारण में जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने खास तौर पर देवरिया जिले का नाम लिया।

देवरिया शहर में ही बारिश के मौसम में जलभराव हो जाता है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। कहा कि समय से काम पूरा होने से निर्माण की लागत नहीं बढ़ती और एस्टीमेट रिवाइज नहीं होता है। जगह-जगह फायर टेंडर बनाने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। कहा कि इससे आग लगने पर पानी की व्यवस्था होने में देर नहीं होगी।

बौद्ध सर्किट का करें विस्तार

मुख्यमंत्री ने कुशीनगर में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि बौद्ध सर्किट का विस्तार होना चाहिए। इसमें नए स्थानों को जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा देना है। सभी जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं बनाएं और पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं।

कानून-व्यवस्था का राज रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था का राज होना चाहिए। लोगों को महसूस होना चाहिए कि वह ऐसे माहौल में हैं जहां अपराध की कोई जगह नहीं है। दिन हो या रात किसी को घर से बाहर निकलकर अपने कार्यस्थल पर जाने व वापस आने में डर न हो।

news